बिहार : ये नई उम्र का नया अंदाज है? क्या इस अंदाज़ में राजनीति में उतरेंगे निशांत कुमार?

बिहार की सियासी गलियों में इन दिनों जबरदस्त हलचल है, और इसकी वजह हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार, जिनकी राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर चर्चाओं का भूचाल आ गया है. पोस्टर लग चुके हैं, चर्चाएं तेज़ हैं और अब तो जेडीयू नेता गोपाल मंडल ने ऐसा बयान दे दिया है जिसने मानो राजनीति में सीटी मार एंट्री का ट्रेलर दिखा दिया हो.

‘निशांत नहीं आए तो जेडीयू खत्म’

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बिना लाग-लपेट के कहा ‘निशांत अगर राजनीति में नहीं आए, तो समझो जेडीयू खत्म। पार्टी में कोई किसी की नहीं सुनेगा. अब सिर्फ निशांत ही हैं जो नीतीश जी की विरासत को संभाल सकते हैं’. इतना ही नहीं, उन्होंने तो संकेत तक दे डाला कि ‘समझिए निशांत राजनीति में आ चुके हैं, पोस्टर तो लगने ही लगे हैं.’

‘फिल्मी हीरो वाली एंट्री करेगा निशांत!’

गोपाल मंडल ने जिस अंदाज में निशांत की राजनीति में एंट्री का ज़िक्र किया, वो किसी मसाला फिल्म के डायलॉग से कम नहीं था. बोले- हीरो जब फिल्म में आता है, तो पहले उसका जूता दिखता है, फिर पायजामा, फिर घुटना, फिर घड़ी… और आखिर में चश्मा चमकता है। बस उसी स्टाइल में निशांत आ रहे हैं.’

जनता से अपील और विरोधियों को जवाब

अब तक मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले निशांत अब एक्टिव मोड में हैं. बयानों से विपक्ष को जवाब दे रहे हैं और बिहार की जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं. वह कह रहे हैं. ‘मेरे पिता ने बिहार को बनाया है, उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए.’

नालंदा से चुनाव लड़ने के कयास

यह भी खबर है कि निशांत नालंदा की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह का माहौल बन रहा है, उससे तो यही लगता है कि निशांत चुनावी मैदान में उतर कर राजनीति के शोले जलाने को तैयार हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन