

कौन थे सैयद हुसैन? सैयद आदिल हुसैन शाह का परिवार अनंतनाग में रहता है. वह काम के लिए पहलगाम में घुड़सवारी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. उनकी मां ने ANI से बात करते हुए कहा, वह परिवार के लिए सब कुछ थे, अब हम बिल्कुल अकेले हो गए हैं. इस हमले में आतंकियों ने पुरुषों को निशाना बनाया. सैयद आदिल जैसे स्थानीय मुस्लिम भी उनकी हिंसा से नहीं बच पाए. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह निर्दोष लोगों को ही सबसे ज्यादा निशाना बनाते हैं. सैयद की कहानी उन कई निर्दोष लोगों के दर्द को दिखाती है जो आतंकवाद के शिकार बनते हैं. यह घटना पूरे देश के लिए एक चेतावनी है कि आतंकवाद किसी को भी नहीं बख्शता.#WATCH | अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: #पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "वह(सैयद हुसैन शाह) पहलगाम मजदूरी करने गया था… 3 बजे हमें हमले की सूचना मिली। हमने जब (सैयद हुसैन शाह को)फोन किया तो फोन नहीं लगा… हमने थाने… pic.twitter.com/SdCWxvZmOl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
आतंकियों का किया मुकाबला