‘कुंवारी’ बनने के लिए लड़कियां करा रही है सर्जरी, पकड़े गए 22 क्लीनिक

शादी के बाद सुहागरात पर खुद को कुंवारी दिखाने के लिए आज कल लड़कियां शादी से पहले अपने प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन करा रही है। जिसके लिए लड़कियां सीक्रेट क्लीनिक जाती है और डॉक्टर इनकी डिमांड पर चंद घंटों के ऑपरेशन से लाखों रूपये कमा रहे है। हाल ही में इस बात का खुलासा लंदन में हुआ।

अंग्रेजी अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ लंदन में ऐसे 22 क्लीनिकों की पहचान की गई है जहां ब्रिटिश डॉक्टर पारंपरिक परिवारों के दबाव में आईं महिलाओं का ‘वर्जिनिटी रिपेयर’ ऑपरेशन करते हैं और इससे लाखों रुपये कमाते हैं। इस तरह के क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों पर मरीजों की आशंकाओं को भुनाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसे ऑपरेशन कराने वाली वे युवा महिलाएं है जो मध्य पूर्वी और एशियाई परिवारों की है। यह महिलाएं शादी के दबाव में ऐसा करती हैं।

doctor,virginity repair,accused,fears of young women,secret operation,weird news in hindi ,सीक्रेट ऑपरेशन, वर्जनिटी रिपेयर, महिला बनी रही कुंवारी

क्या होता है ऑपरेशन में?

इस ऑपरेशन को आमतौर पर हाइमन की मरम्मत के रूप में जाना जाता है, इस ऑपरेशन में प्राइवेट पार्ट के प्रवेश द्वार पर त्वचा की एक परत का निर्माण किया जाता है जो तब फटता है जब एक महिला पहली बार इंटरकोर्स करती है।

लंदन में एक ऐसे ही क्लीनिक, द गाइन सेंटर ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देता है। इस कृत्रिम ‘हाइमन को कौमार्य का टोकन माना जाता है और सांस्कृतिक और धार्मिक कारणों से शादी के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बन गया है। आमतौर पर समाज में माना जाता है कि अगर हाइमन फटा हुआ है तो लड़की शादी से पहले संभोग कर चुकी है और ऐसे में कई मामलों में शादी भी टूट जाती है।

खबरें और भी हैं...