‘इल्लाह इल्लल्लाहु वहदहु ला…’ निशिकांत दुबे ने कहा- ‘कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए’

Pahalgam Terror Attack : देशभर भर में उबाल भरने वाले पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच गुरुवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि वह कलमा सीख रहे हैं।

दरअसल, पहलगाम हमले में आतंकियों ने लोगों को मारने से पहले उनसे कलमा पढ़ने को कहा था, जो कमला नहीं सुना पाए उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक विवादास्पद बयान दिया है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु। आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े।” उनके इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

निशिकांत दुबे ने हमले के पीछे पैठी धार्मिक भावना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “देश का बंटवारा जब हिंदू और मुसलमान के नाम पर हुआ, तो वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक की बात कर मुसलमानों को ज्यादा अधिकार दिए गए।” उन्होंने आरोप लगाया कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई है और उन्होंने इस घटना के लिए सेकुलरवादियों को जिम्मेदार ठहराया।

इसके अलावा, निशिकांत दुबे ने यह भी कहा कि ‘आर या पार, पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर हमारा होगा’ और मोदी सरकार के तहत इसकी दोबारा प्राप्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने संविधान के आर्टिकल 26 से 29 तक खत्म करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन