बांदीपुरा में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में 2 जवान घायल, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया है।

मुठभेड़ के दौरान, सुरक्षाबलों के 2 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षाबल आतंकी समूह को घेरने में सफल रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके को सील कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों को सुरक्षा कारणों से घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं और परिस्थितियों पर नज़र रखी जा रही है।

इस ऑपरेशन में सफल होने के लिए सुरक्षाबल लगातार प्रयास कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से समर्थन में है। इस मुठभेड़ के परिणामकारक होने की उम्मीद की जा रही है, जिससे आतंकवादियों के कहर को नियंत्रित किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन