पुंछ, कश्मीर। पहलगाम नरसंहार घटना के बाद दक्षिण कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। शनिवार को कुलगाम और शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मकानों को ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार को भी दो स्थानीय आतंकियों के घरों को विस्फोट से तबाह किया गया था।
कुलगाम और शोपियां में कार्रवाई
कुलगाम के मतलहामा क्षेत्र में आतंकवादी जाकिर अहमद गनिया का मकान ध्वस्त किया गया, जो 2023 से सक्रिय था। अतरिक, शोपियां के चोटीपुरा में आतंकवादी शाहिद अहमद कूटे का मकान भी गिराया गया, जो 2022 से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था।
पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के घरों को किया ध्वस्त
शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकियों आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी और अहसान अहमद शेख के मकानों को विस्फोट से ध्वस्त कर दिया। दोनों आतंकियों के साथ लश्कर के एक अन्य मामले में शामिल हारिस नजीर का भी मकान निशाना बना।
आतंकी गुरी की पृष्ठभूमि
सूत्रों के अनुसार, बिजबिहाड़ा का निवासी आदिल गुरी 2018 में अमृतसर के अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान गया था और फिर लगभग सात महीने पूर्व कश्मीर में घुसपैठ की। सुरक्षाबलों ने उसके परिवार को मकान से बाहर निकालने के बाद उसे ध्वस्त कर दिया।
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी का घर भी तबाह
त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आसिफ शेख का मकान भी एक आइईडी विस्फोट में नष्ट हो गया। आसिफ की बहन ने कहा कि उन्होंने कई सालों से अपने भाई को नहीं देखा, लेकिन पुलिस ने इस दावे को खारिज किया, यह कहते हुए कि उनके घर में आतंकियों का ठिकाना था।
सुरक्षाबलों की छापेमारी जारी
सुरक्षाबल अब पूरे कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए व्यापक छापेमारी कर रहे हैं। इस क्रम में कार्रवाई जारी है, जिससे आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।