कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांग्रेसी दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जिम्मेदार ठहराया है। लक्ष्मण सिंह ने कहा, “जो कांग्रेसी देश के प्रति प्रेम रखते हैं, उन्हें देश के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आतंकवादियों से मिले हुए हैं।”
राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को दी सलाह
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा को सुझाव दिया कि उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें निकालना चाहती है तो निकाल दे, लेकिन वह देश के खिलाफ नहीं खड़े हो सकते।