
शराबबंदी से तारी को हटाने वाली तेजस्वी की मांग का समर्थन
केंद्रीय मंत्री लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव के उसे प्रस्ताव का समर्थन कर दिया है जिसमें उन्होंने शराबबंदी से तारी को हटाने की मांग की. चिराग पासवान ने कहा कि बिल्कुल सही है कि शराबबंदी कानून से तारी को हटा देना चाहिए. और हम लोगों ने भी कई बार मांग की है और क्योंकि हम बिहार सरकार का हिस्सा नहीं है, इसलिए हम कैबिनेट में इस बात को नहीं उठा सकते. लेकिन हम लोग कह चुके हैं कि इसे शराबबंदी कानून से हटा देना चाहिए. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विपक्ष के कुछ नेताओं के आपत्तिजनक बयानों पर चिराग पासवान ने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. जब सारा देश एक साथ हैं तो हम लोगों को एक साथ रहकर इसका मुकाबला करना चाहिए.केंद्र की राजनीति में ज्यादा दिन नहीं रहूंगाः चिराग पासवान
चिराग पासवान ने विधानसभा का चुनाव खुद लड़ने और बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि बिल्कुल मैं ज्यादा दिन तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहूंगा. बिहार ही मेरी राजनीति का केंद्र होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अगर चाहेगी चुनाव लड़ना तो मैं गंभीरता से इस पर विचार करूंगा.ऐसे समय में जब देश इस तरह के हमलों का सामना कर रहा है, एकजुट रहना बहुत जरूरी है। इसमें विपक्ष की भी बड़ी भूमिका है। हमलों के पीछे जो लोग हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश को एकजुट रहने की जरूरत है : @iChiragPaswan pic.twitter.com/qT4cVvm6Dy
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) April 28, 2025