दोस्त ने पहनी ली चप्पल, पैंट उतरवाकर चेक किया धर्म, फिर की पिटाई

लखनऊ। गुडंबा इलाके के वृंदावन विहार यूनिटी चौराहे के पास रविवार को एक युवक को चप्पल चोरी के मामले में धर्म पूछकर पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित शशांक मौर्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि एक निजी काम से निकलते समय उसकी चप्पल टूट गई थी, जिसके बाद उसने अपने मित्र आदिल की चप्पल पहन ली।

शशांक के अनुसार, जैसे ही वह अभिनव स्कूल की ओर बढ़ा, कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और कहा कि चप्पल उसकी है। उन्होंने विवाद करते हुए उसे दुकान के अंदर घसीट लिया और धर्म पूछते हुए पैंट उतरवाने की कोशिश की। जब शशांक ने बताया कि वह मुस्लिम नहीं है, तो उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि उसका हिंदू होना ही उसे मारने का कारण बना।

ईश्वर के कृपा से, शशांक वहां से किसी तरह भाग निकला और अपनी जान बचाई। सोमवार को उसने गुडंबा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि की और कहा कि मारपीट हुई है, लेकिन पैंट उतराने की बात गलत है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है और संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन