
- अधिवक्ताओं-ब्यापारीयो ने प्रबुद्ध सम्मेलन का किया आयोजन
चुनार, मिर्जापुर। अधिवक्ता एवं ब्यापार मण्डल द्वारा नरायनपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह प्रबुद्ध नागरिक, ब्यापारियों, अधिवक्ताओं से संवाद कर बताया कि ‘एक देश एक चुनाव’ कानून न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करेगा, वल्कि प्रशासनिक स्थिरता, समय व संसाधनों की बचत तथा विकास के गति को भी कई गुना बढाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का यह कदम राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस दौरान प्रबुद्ध नागरिक मेजर कृपा शंकर सिंह, ब्लॉक प्रमुख सीखड सत्येन्द्र बहादुर सिंह, अखिलेश पाण्डेय, मुन्नू प्रसाद गुप्ता एड., ज्योति प्रकाश सिंह एड., गजेन्द्र सिंह एड., अजय कुमार पाण्डेय एड., जय कुमार गुप्ता एड., रामजी मिश्रा एड., चन्द्रहाश गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, विजय बहादुर सिंह, मनीष राय, विकास कश्यप, संजय सोनकर, आलोक श्रीवास्तव आदि सहित तमाम प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। आयोजन की अध्यक्षता सुरेश वर्मा व संचालन रविन्द्र सिंह ने किया।