
कश्मीर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 24 अप्रैल से छह दिनों के भीतर 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से भारत से वापस लौट चुके हैं। जबकि कुल 1376 भारतीय भी अटारी-वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान से लौटे हैं।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा यह कार्रवाई उन पाकिस्तानी नागरिकों पर की गई है जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे। इनमें पाकिस्तान के वो नागरिक भी शामिल हैं, जो भारत अपने संबंधियों से मिलने के लिए आए हुए थे।