कांग्रेस की इस हरकत पर संबित पात्रा बोले- ‘यह INDI नहीं, रावलपिंडी गठबंधन है’

नई दिल्ली। पहलगाम आंतकी हमले के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। अब भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा अब देश के सामने बेनकाब हो रहा है और यह पोस्टर पूरी तरह से सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

संबित पात्रा ने रावलपिंडी गठबंधन का नाम लेकर कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “यह INDI नहीं, रावलपिंडी का गठबंधन है।” संबित पात्रा ने आगे कहा कि यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो संभव है कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की इच्छा रखेंगे।”

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बयानबाजी से यह साफ हो गया है कि कांग्रेसी पाकिस्तान के समर्थन में खड़े हैं। यहीं नहीं कंग्रेस के लोग कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बता रहे हैं। कांग्रेस के नेता बार-बार पाकिस्तान के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन