पीलीभीत : सेवानिवृत्त हुए अपराध निरीक्षक, ढोल-नगाड़ों संग सम्मान के साथ दी गई विदाई

  • थाने से हुई भावुक विदाई, प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने की अगुवाई

पूरनपुर,पीलीभीत। सेवानिवृत्त हुए अपराध निरीक्षक गजेंद्र सिंह को पुलिस परिवार ने बड़े ही गरिमामय और भावुक माहौल में विदाई दी। ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए पुलिसकर्मियों ने अपने वरिष्ठ साथी को विदाई दी, तो माहौल कुछ क्षणों के लिए भावनाओं से भर उठा।

थाने में आयोजित इस विदाई समारोह की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने की। उन्होंने गजेंद्र सिंह के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य किया। उनके अनुभव और नेतृत्व से विभाग को लाभ मिला और साथी पुलिसकर्मियों को प्रेरणा मिली।

इस मौके पर थाने के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने गजेंद्र सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर, माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। समारोह के दौरान कई पुलिसकर्मी भावुक भी नजर आए।

गजेंद्र सिंह ने भी अपने विदाई भाषण में पुलिस विभाग में बिताए वर्षों को याद किया और कहा कि पुलिस की नौकरी चुनौतीपूर्ण जरूर होती है, लेकिन अगर निष्ठा और संयम से निभाई जाए तो यह समाज सेवा का सबसे बड़ा माध्यम बनती है। उन्होंने साथियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और सभी को शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन