इमरान खान की ‘अदियाला जेल’ से दिल दहला देने वाली कहानी : क्या हो रहा है पर्दे के पीछे?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम इस समय अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. राजनीति में करिश्माई व्यक्तित्व और क्रिकेट के दिग्गज कप्तान के तौर पर पहचाने जाने वाले इमरान खान अब एक कैदी के रूप में अदियाला जेल में बंद हैं. उनकी गिरफ़्तारी और जेल जीवन से जुड़े कई पहलू चर्चा का विषय बने हुए हैं . खासकर उन पर लगे कुकर्म के आरोप, उनकी वायरल मेडिकल रिपोर्ट और वह जेल जहां वे आज बंद हैं. आइए जानते हैं, इस पूरी कहानी का सच क्या है.

कहां हैं इमरान खान? – अदियाला जेल का सच

इमरान खान इस समय पाकिस्तान की अदियाला जेल (Adiala Jail), रावलपिंडी में बंद हैं. यह जेल आधिकारिक रूप से Central Jail Rawalpindi के नाम से जानी जाती है. इसे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और सबसे अधिक सुरक्षा वाली जेलों में से एक माना जाता है. 1986 में स्थापित अदियाला जेल लगभग 80 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है. यहां सामान्य कैदियों से लेकर हाई-प्रोफाइल नेताओं, आतंकवादियों और विदेशी नागरिकों तक को रखा जाता है.

कुछ प्रमुख बातें अदियाला जेल के बारे में-

कैदियों की क्षमता- लगभग 2,000 (हालांकि वर्तमान में 5,000 से अधिक कैदी). ये पाकिस्तान पंजाब प्रांत में है. कुख्यात कैदी: नवाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी, कुलभूषण जाधव (भारतीय नागरिक), बेनजीर भुट्टो के पति और अब इमरान खान. सुरक्षा में मल्टी-लेयर सिक्योरिटी, CCTV निगरानी, आर्म्ड गार्ड्स, हाई-प्रोफाइल कैदियों के लिए अलग VIP बैरक.

इमरान खान के खिलाफ कौन-कौन से केस?

इमरान खान पर कई गंभीर मुकदमे चल रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित केस निम्नलिखित हैं-

1. तोशाखाना केस (Toshakhana Case)

आरोप है कि प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान खान ने विदेशी नेताओं से मिले महंगे तोहफों को गलत तरीके से सस्ते दामों पर खरीदा और निजी फायदे के लिए बेचा। इस केस में अदालत ने उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया और जेल की सजा सुनाई.

2. साइफर केस (Cypher Case)

इस केस में इमरान खान पर संवेदनशील राजनयिक दस्तावेजों (Cypher) के दुरुपयोग का आरोप है. कहा गया कि उन्होंने विदेशी साजिश का हवाला देकर अपनी सरकार गिरने का दावा किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ माना गया.

3. कुकर्म का मामला (Custodial Abuse Allegation)

हाल ही में एक सोशल मीडिया हैंडल (X पर) से यह दावा किया गया कि इमरान खान के साथ जेल में पाकिस्तान सेना के एक मेजर ने यौन हिंसा (sexual abuse) की है. इस पोस्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की जेलों में पुरुष कैदियों के साथ यौन उत्पीड़न आम है और इसका उद्देश्य कैदी के आत्मसम्मान को खत्म करना होता है. हालांकि इस दावे की न तो इमरान खान की पार्टी पीटीआई और न ही उनकी कानूनी टीम ने आधिकारिक पुष्टि की है. पाकिस्तान सरकार ने भी इस आरोप को “झूठा और आधारहीन” बताया है.

वायरल मेडिकल रिपोर्ट – हकीकत या अफवाह?

मार्च 2025 में इमरान खान की सेहत को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार की ओर से डॉक्टरों की एक टीम ने अदियाला जेल में इमरान खान का मेडिकल चेकअप किया था. यह चेकअप करीब 30 मिनट तक चला लेकिन इसकी रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक नहीं की गई. इसी दौरान सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि इमरान खान की तबीयत गंभीर है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है और उन्हें दवाइयां तक नहीं दी जा रहीं।

पीटीआई के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि खान को उनके पारिवारिक डॉक्टर, बहनों या रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. इससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता और तेज हो गई. हालांकि जेल प्रशासन ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य है, और उन्हें जेल के मेडिकल नियमों के तहत सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं.

अदियाला जेल क्यों बदनाम है?

अदियाला जेल को पाकिस्तान की “सबसे कुख्यात जेल” कहना गलत नहीं होगा. यहां मानवाधिकार उल्लंघन, कैदियों पर अत्याचार, रिश्वतखोरी और संदिग्ध मौतों के दर्जनों आरोप पिछले कई वर्षों से लगते रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले