
Ramban Accident : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी छशमा क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के तीन जवान बलिदान हो गए जब उनका वाहन नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हादसा रविवार की सुबह हुआ। सेना और नागरिक प्रशासन की रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और जांच शुरू कर दी गई है।