
PM Modi on Operation Sindoor : भारतीय सेना के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद पीएम मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदा का पहला रिएक्शन आया।
इस बैठक में पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को इस महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम मोदी ने कहा, “एकदम सटीक हमला था, ये तो होना ही था।”
पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर बिल्कुल योजना के अनुसार ही किया गया और इसमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं हुई। भारतीय सेना ने पहले से की गई विस्तृत तैयारियों का सख्ती से पालन करते हुए अत्यंत सटीकता के साथ इस मिशन को अंजाम दिया। एयरस्ट्राइक के लक्ष्य सटीक रूप से निर्धारित किए गए थे और उन पर सफलतापूर्वक हमला किया गया।”