ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम योगी बोले- ‘कोई छेड़ता है तो भारत छोड़ता नहीं है’

लखनऊ। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया। सीएम योगी ने कहा कि ये नया भारत है। यहा जो छेड़ता है उसे भारत छोड़ता नहीं है।

दरअसल, राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मिशन रोजगार के तहत चयनित 550 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन यदि कोई दखलंदाजी करता है तो उसे भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने शिक्षा में नवाचार और निष्पक्षता पर जोर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम योगी बोले- ‘नया भारत घर में घुसकर मारता है’

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया ने देख लिया है कि विकसित भारत कैसा है। यदि कोई हमें छेड़ता है, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा, “नया भारत घर में घुसकर मारता है।” उन्होंने कहा कि यह सब संभव हो पाया है क्योंकि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रही है। नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग का हिस्सा बनने के लिए सभी को शुभकामनाएं। उनका कहना था कि हर छात्र का लक्ष्य होता है और लक्ष्य प्राप्ति के बाद ही खुशी मिलती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर सिफारिश का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, बल्कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता से पूरी हुई है।

सीएम योगी ने कहा कि अकेले माध्यमिक शिक्षा में 40 हजार शिक्षक की भर्ती हुई है, जिनमें से लगभग 32 हजार शिक्षक एडेड कॉलेजों में नियुक्त हुए हैं। इसके अलावा, पिछले कुछ समय में करीब 8 हजार माध्यमिक शिक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। इसी के साथ, बेसिक शिक्षा विभाग में भी लगभग 1 लाख 23 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि चयन प्रक्रिया में कभी भी निष्पक्षता पर प्रश्न नहीं उठे हैं।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नौकरी नहीं पाता, वह अक्सर उलाहना देता है, लेकिन जैसे ही नौकरी मिलती है, वह निष्क्रिय हो जाता है। इससे पहले, उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा कभी बदनाम हो चुकी थी और बेसिक शिक्षा विभाग वीरान हो चुका था। अब नई नियुक्तियों और निष्पक्ष प्रक्रिया के कारण शिक्षा क्षेत्र में सुधार हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले