VIDEO : पाक रक्षा मंत्री ने बताया भारतीय ड्रोन को क्यों नहीं बनाया निशाना, जवाब सुनकर हंसी रोक नहीं पाएंगे
Dainik Bhaskar
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के ठिकाने तबाह होने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. भारत की जवाबी कार्रवाई में कराची, लाहौर, सियालकोट और इस्लामाबाद जैसे शहरों में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया और 5 पाकिस्तानी फाइटर जेट भी गिराए गए. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में अजीबो-गरीब बयान देकर अपनी किरकिरी से बचने की कोशिश की. शुक्रवार को संसद में आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं किया, ताकि भारतीय सेना उनकी पोजिशन का पता न लगा सके.
उन्होंने कहा कि ‘कल भारत ने ड्रोन अटैक हमारी पोजिशन जानने के लिए किया. हमने उन्हें इसलिए नहीं गिराया ताकि हमारे ठिकानों का पता न चले. तकनीकी बातें मैं नहीं समझा सकता.’ बिना सबूत सोशल मीडिया का सहारा कुछ दिन पहले ख्वाजा आसिफ ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारतीय फाइटर जेट गिराए हैं। लेकिन जब CNN इंटरव्यू में सबूत मांगा गया, तो आसिफ ने कहा- ये सब सोशल मीडिया पर है, भारतीय मीडिया पर भी. मलबा उनके इलाके में गिरा है. उनके इस बयान की दुनियाभर में आलोचना हुई क्योंकि कोई ठोस सबूत नहीं पेश किया गया.
🚨🇵🇰 'We deliberately avoided intercepting drones to prevent the exposure of our operational positions' – Pak Defence Minister pic.twitter.com/ewXQkGb3SS
भारत की बड़ी जवाबी कार्रवाई
पाकिस्तान ने 8 मई को जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती राज्यों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. निशाने पर जम्मू एयरबेस, आर्मी इंस्टॉलेशन, जम्मू यूनिवर्सिटी और कई अहम नागरिक इन्फ्रास्ट्रक्चर थे. भारतीय सेना और वायुसेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को भी विफल किया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को तबाह कर दिया और पाकिस्तानी वायुसेना के 5 फाइटर जेट भी गिरा दिए.