इंग्लैंड दौरे के लिए इस तारीख को भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है बीसीसीआई, पढ़ें ताज़ा अपडेट

मुम्बई । अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए 23 मई को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। टेस्ट सीरीज के चयन के लिए चयनसमिति की बैठक 23 मई या इससे पहले होनी है। इसके बाद 23 मई को ही टीम की भी घोषणा होगी क्योंकि इंडिया ए का टूर भी इसमें शामिल है, जिसके लिए भी टीम चुनी जाएगी। इंडिया ए से भी कुछ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है। इग्लैंड दौरे किए भारतीय टीम के 6 जून को इंग्लैंड रवाना होने की संभावना है। इस दौरे से ठीक पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास की इच्छा जताने से बोर्ड का काम और कठिन हो गया है। इसी को देखते हुए बोर्ड ने अभी विराट को टीम में बने रहने के लिए कहा है।

बीसीसीआई चाहती है कि विराट कुछ समय तक खेलते रहें। बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान की घोषणा के लिए एक मीडिया कॉन्फ्रेंस भी रखी है। इसकी तारीख और स्थल का फैसला अभी नहीं हुआ है। बीसीसीआई के लिए चयन से जुड़ी सबसे बड़ी परेशानी ये है कि ये अगर विराट भी नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह किसे शामिल किया जाये। विराट हालांकि पिछले कुछ समस से फार्म में नहीं है पर वह सबसे अनभवी खिलाड़ी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले