अमृतसर : मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती

अमृतसर, पंजाब। जिले के मजीठा में जहरीली शराब परोसने का मामला सामने आया है। यहां पर जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके साथ ही शराब पीने से छह अन्य लोगों की हालत गंभीर हैं। सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 की मौत

मजीठा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों में भंगाली कलां, मरडी कलां और जयंतीपुर गांव के निवासी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जहरीली शराब बेचने के आरोप में पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।

पीड़ित परिवारों का आरोप है कि उनके सदस्यों ने शराब पीने के बाद उल्टियां शुरू कर दीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। परिवारों का यह भी आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से नकली शराब का कारोबार चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की।

मौके पर पहुंची डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। वहीं, पंजाब सरकार ने इस घटना के बाद कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मुख्य सरगना प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, आरोपियों में प्रभजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर भी शामिल हैं। पुलिस ने धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पूरे नकली शराब रैकेट की जांच जारी है।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई और चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। जांच के दौरान मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा रहा है। सरकार ने इस मामले में कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है और छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : जब पीएम मोदी दे रहें थे भाषण, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व पंजाब में हो रहे थे ड्रोन हमले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले