
बिहार में राजनीतिक परिवारों के बीच चल रहा विवाद अब सावर्जनिक मंच पर भी दिखाई देने लगा है।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी के परिवारों के बीच जुबानी जंग अब राजनीतिक जंग में बदल गई है। मंगलवार को मांझी परिवार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जुबानी हमला किया।
दरअसल, मांझी की बहू और विधायक दीपा मांझी ने भी अपने पिता के सम्मान का हवाला देते हुए लालू यादव की बहू राजश्री यादव पर हमला बोल दिया। दीपा मांझी ने कहा, “एक बार अपने ससुर जी से पूछ लीजिए…” यह टिप्पणी हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई, जब एक एक्स हैंडल से राष्ट्रीय स्वयंसेवकों की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें सीमा पर लड़ाई के लिए भेजने की बात कही गई थी।
दीपा मांझी ने आगे कहा, “नाम बदल लेने से सोच नहीं बदल जाएगी रिचेल भौजी…। जिस पर आप तंज कस रही हैं, उसी अभ्यास और संकल्प से निकले हाथों में आज देश न केवल सुरक्षित है। एक बार अपने ससुर जी से पूछ लीजिए…इन्हीं देशभक्तों ने उन्हें पिछले दो दशकों से ज्यादा से जेल की सैर कराई है।”
इस बयानबाजी के बीच, बिहार में राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। लालू यादव की बहू राजश्री यादव पर निशाना साधते हुए, दीपा मांझी ने कहा कि उनके परिवार का इतिहास और संघर्ष किसी से छुपा नहीं है। वहीं, दूसरी ओर, लालू और तेजस्वी यादव के समर्थक भी अपने नेताओं का समर्थन कर रहे हैं। संतोष सुमन, जो लालू यादव के बेटे हैं, तेजस्वी यादव के बयानों का विरोध करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने साफ किया कि उनके परिवार का दृष्टिकोण और विचारधारा विभिन्न है और वे अपनी बातों को लेकर स्पष्ट हैं।
यह भी पढ़े : गाजियाबाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा गांव, प्लॉटिंग के विवाद में चली कई राउंड फायरिंग