
Indus Water Treaty : पाकिस्तान में जल संकट बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान को भारत की सिंधु नदी से जल मिलता था लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के लिए सिंधु नदी के जल पर रोक लगा दी। सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले के बाद से पाकिस्तान अपने जल संसाधनों के लिए चिंतित है। पाकिस्तान ने इस निर्णय के खिलाफ भारत से पुनर्विचार की मांग की है। गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत को चिट्ठी लिखी है जिसमें सिंधु जल संधि पर विचार करने की अपील की है।
पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि भारत अपने इस कदम पर पुनर्विचार करे। पाकिस्तान का तर्क है कि 1960 के समझौते के तहत जल बंटवारे पर निर्भर लाखों लोगों और उसकी अर्थव्यवस्था को खतरा हो सकता है।
पाकिस्तान ने इस पत्र में यह भी कहा है कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला “पाकिस्तान के लोगों और उसकी अर्थव्यवस्था पर हमला” है और इस पर पुनर्विचार की अपील की है।
सूत्रों के अनुसार, जल संसाधन मंत्रालय ने यह पत्र विदेश मंत्रालय को भी भेजा है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान की इस अपील को अस्वीकार कर दिया है। भारत का कहना है कि यह निर्णय आवश्यक और उचित कदम है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा और जल संसाधनों की रक्षा की जा सके।