
गोंडा/लखनऊ : जिले में परसपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के बाहर नहर के किनारे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों नहर में नहाने गए थे. नहाते समय पैर फिसलने से तीनों बच्चे डूब गए. तीनों की मौत की सुनते ही गांव में कोहराम मच गया.
परिजनों के मुताबिक, रविवार दोपहर परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास इलाके में तीन बच्चे सरयू नहर के किनारे घूम रहे थे. इसी बीच सरयू नहर में रिसाव के चलते बगल का गड्ढा पानी से भर गया था. गांव के राज (10), राजन और निगम (9) नाम के तीन बच्चे पानी में नहा रहे थे. इसी बीच गहरे पानी में फिसलने के कारण तीनों डूबने लगे. बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और परिजनों को भी सूचना दी गई.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने गड्ढे से तीनों को निकाला, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना किसी तैयारी के ही सिंचाई विभाग ने नहर में पानी छोड़ दिया और कट होने के चलते रिसाव की वजह से गड्ढे में पानी भर गया, जिसकी वजह से बच्चों की डूबकर मौत हो गई है. परिजन सिंचाई विभाग के अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि 18 मई 2025 को थाना परसपुर के देहरास के पास गांव में दोपहर 2:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि तीन बच्चे जिसमें राज, राजन और निगम नहर में स्नान करने गए हुए थे. खेत में एक गड्ढे में स्नान करने समय तीनों की डूबने से मृत्यु हो गई. इस सूचना पर तत्काल परसपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.
लखनऊ में नदी में नहाने गये तीन युवकों की डूबकर मौत :
राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रविवार को गोमती नदी में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. तीनों युवक दोस्त थे और नदी में नहाने गये थे. युवकों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला.
मडियांव थाना प्रभारी शिवा नन्द मिश्रा के अनुसार, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पवेल रोड निवासी 6 दोस्त नदी में नहाने गये थे. जिसमें तीन हमजा (18), एजाज (17) व शमी (20) घैला नदी में नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गये. युवकों के डूबने की खबर वहां मौजूद दोस्तों ने घर पर बताई. घरवालों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम व गोताखोर घटना स्थल पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर भेजा गया, जहां डाॅक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.