Terrorist Killed in Pakistan: ‘अज्ञात हमलावर’ बना आतंकियों का काल …दो साल में 16 का काम-तमाम, पैटर्न सबका एक

Terrorist Killed in Pakistan:  पाकिस्तान की पहचान लंबे समय से आतंकियों की पनाहगाह के रूप में रही है। चाहे वह लश्कर-ए-तैयबा का हाफिज सईद हो या जैश-ए-मोहम्मद का मसूद अजहर — कई खूंखार आतंकी पाकिस्तान की सरज़मीं पर खुलेआम घूमते रहे हैं। दुनिया ने देखा कि 9/11 हमले का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन भी सालों तक पाकिस्तान में छिपा रहा, जिसे अमेरिकी सेना ने एक विशेष ऑपरेशन में ढेर किया।

हाल ही में, भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया और 100 से अधिक आतंकियों की मौत की खबर सामने आई। लेकिन इन सर्जिकल और जवाबी हमलों से परे एक और रहस्यमयी घटनाक्रम चल रहा है — आतंकियों का एक-एक कर दिनदहाड़े सफाया।

सैफुल्लाह की हत्या: सिलसिलेवार हत्याओं की अगली कड़ी

रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा और जमात से जुड़ा आतंकी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह उर्फ सैफुल्लाह खालिद अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार बन गया। उसे मतली फलकारा चौक के पास दिनदहाड़े मार गिराया गया।

यह घटना कोई इकलौती नहीं है। पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान में ऐसे ही कम से कम 16 आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। खास बात यह है कि हर हत्या का पैटर्न एक जैसा है — सटीक निशाना, पेशेवर अंदाज़ और हमलावरों का कोई सुराग नहीं।

आतंकियों का ये काल कौन?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान में सक्रिय इन आतंकियों को इस चुपचाप और सिलसिलेवार तरीके से खत्म कौन कर रहा है?

  • क्या यह किसी अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी की कार्रवाई है?
  • क्या पाकिस्तान के भीतर ही कोई ‘क्लीन अप मिशन’ चल रहा है?

इन सवालों के जवाब अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन इतना साफ है कि कोई है — जो बिना नाम, बिना शोर, आतंक के सौदागरों को उनके अंजाम तक पहुंचा रहा है।

जहां पाकिस्तान की सरकार और एजेंसियां इन हत्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं सूत्रों के हवाले से यह जानकारी जरूर आई है कि इन सभी 16 हत्याओं का तरीका लगभग एक जैसा था — अज्ञात हमलावर आए, गोली मारी, और गायब हो गए।


दो साल में पाकिस्तान में किन-किन आतंकियों की हुई गोली मारकर हत्या

  1. लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ सैफुल्लाह खालिद, 18 मई 2025
  2. लश्कर आतंकी फैजल नदीम उर्फ अबु कताल, मार्च 2025
  3. लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा का चीफ मौलाना काशिफ अली, फरवरी 2025
  4. ISI का अंडरकवर एजेंट मुफ्ती शाह मीर, मार्च 2025
  5. आतंकी मसूद अजहर का करीबी रहीम उल्लाह तारिक, नवंबर 2023
  6. लश्कर आतंकी अकरम गाजी,नवम्बर 2023
  7.  लश्कर का आतंकी ख्वाजा शाहिद,नवंबर 2023
  8. लश्कर आतंकी मौलाना जियाउर रहमान,सितम्बर 2023
  9. मसूद अजहर का करीबी कारी एजाज आबिद,अप्रैल 2025
  10. मसूद अजहर का करीबी दाऊद मालिक ,अक्टूबर 2023
  11. लश्कर का आतंकी अदनान अहमद,दिसम्बर 2023
  12. हिजबुल आतकी बशीर अहमद पीर,फरवरी 2023
  13. जैश  का आतंकी जहूर इब्राहिम,मार्च 2022
  14. आईएसपीआर अधिकारी मेजर दानियाल,मार्च 2025
  15. लश्कर ए तैयबा का आतंकी रियाज अहमद,सितम्बर 2023
  16. खालिस्तानी आतंकी ,परमजीत सिंह पंजवार,मई 2023

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है