
Operation Sindoor Delegation : बुधवार को संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय सांसदों का डेलिगेशन (प्रतिनिधिमंडल) जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलयेशिया और सिंगापुर के लिए नई दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ।
वैश्विक मंचों पर आतंकिस्तान के खिलाफ बोलेगा सांसदों का डेलिगेशन
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत की आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता को वैश्विक मंचों पर उजागर करना और भारत की विदेश नीति को मजबूत बनाना है। यात्रा से पहले संजय झा ने कहा कि हमारा दल इन देशों में जाकर यह संदेश देना चाहता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के सहारे जिंदा है और भारत इसके खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह यात्रा भारत की विदेश नीति और कूटनीति का अहम हिस्सा है।
इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं, जिनमें भाजपा के प्रदन बरूआ, बृज लाल, डॉ. हेमांग जोशी और अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं। सांसद संजय झा ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद कोई अलग समूह नहीं, बल्कि उसकी राज्य नीति है, जिसे पूरी दुनिया को बताना जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद सहन नहीं करेगा और पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लफ का जवाब देने के लिए तैयार है।
भाजपा सांसद बृज लाल ने पाकिस्तान को ‘आतंकिस्तान’ कहा और बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकाने बर्बाद किए गए हैं और पाकिस्तान को एक्सपोज करने का लक्ष्य है। डॉ. हेमंग जोशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के परिणामों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है और भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक समर्थन मिल रहा है।
यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों सहित अन्य साझेदार देशों का दौरा करेगा, जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जेडीयू के संजय झा, डीएमके की कनिमोझी और एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले शामिल हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखना और अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाना है।
यह भी पढ़े : जालौन : छत से कूदकर प्रेमी के घर गई थी प्रेमिका, थाने पहुंची बात तो मंदिर में हो गई शादी