श्रीनगर में IndiGo की इमरजेंसी लैंडिंग : जानिए कैसे टूटा विमान का फ्रंट पार्ट, VIDEO में देखें यात्रियों की चीख-पुकार

बुधवार की शाम दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को हवा में भीषण मौसम का सामना करना पड़ा. श्रीनगर एयरस्पेस में घुसते ही विमान तेज ओलावृष्टि की चपेट में आ गया, जिससे पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से इमरजेंसी डिक्लेयर करनी पड़ी. विमान के नाक के हिस्से (nose cone) को गंभीर नुकसान पहुंचा, लेकिन पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट को शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ओले विमान के शरीर से टकरा रहे थे, और केबिन में कंपन और हड़कंप मच गया। यात्रियों की चीख-पुकार और घबराहट साफ सुनाई दी. सौभाग्य से सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि, विमान को जो नुकसान हुआ है, उसे देखते हुए इंडिगो ने इसे “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया है और अब इसकी मरम्मत के बाद ही इसे उड़ान में भेजा जाएगा.
तेज हवाएं, धूल भरे तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर उड़ानों के संचालन को प्रभावित किया. लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर जाने वाली उड़ानों समेत कुल आठ इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी हुई है, जबकि तेल अवीव जाने वाली एक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट के फ्लाइट इंफॉर्मेशन बोर्ड के अनुसार, इन प्रमुख शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों में देरी हुई- टोरंटो-Delhi (AI 188) सिंगापुर-मुंबई (SQ 406) फुकेट-Delhi (AI 377) फ्रैंकफर्ट-Delhi (LH 760) पेरिस-Delhi (AI 148) लंदन-Delhi (AI 112) काठमांडू-Delhi (AI 212) बैंकॉक-Delhi (6E 1054) एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी बताया कि मौसम के कारण उनकी उड़ानों पर असर पड़ सकता है, जबकि इंडिगो ने बताया कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में आंधी-तूफान के चलते उनकी उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. इस बीच सफदरजंग वेदर स्टेशन ने शाम 5:30 से 8:30 के बीच 12.2 मिमी बारिश दर्ज की. मयूर विहार में 13 मिमी और पीतमपुरा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले