
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर नोएडा में तेज आंधी आई। आंधी इतनी तेज थी कि हाईवे पर चल रही गाड़ियों को कुछ देर तक लोगों ने साइड कर रोक दिया। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ तक उखड़ गए। बिजली के पोल भी कई जगह गिर गए। तेज आंधी के बाद बारिश भी शुरू हुई। ओले भी गिरे। आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बिजली कट गई। दिल्ली एनसीआर में आए तेज तूफान और बारिश के कई वीडियो भी सामने आए।
दिल्ली में दो दिनों तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन रात करीब 8 बजे दिल्ली के इलाकों में तेज हवाओं और बिजली के साथ ओलावृष्टि हुई। इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जगह-जगह पानी जमा हो गया। मानसून से पहले की इस तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन तेज आंधी में कई पेड़ गिर गए। नोएडा में भी तेज आंधी से कई पेड़ उखड़ गए। बादलों की गरज के साथ जोरदार बारिश हो रही है। खराब मौसम के कारण फ्लाइट की उड़ानों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता की हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।