प्यार का ऐसा अंजाम : शादीशुदा महिला के घर मिला प्रेमी का शव, जांच में सामने आ रहे हैं चौंकाने वाले खुलासे

लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर में एक युवक का शव प्रेमिका के घर में मिला। दोनों के बीच 2 साल से प्रेम–प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका शादी-शुदा है। उसके घर के पास युवक का प्लॉट है, जहां उसने गाय पाल रखी है। वह रोजाना गाय को चारा देने जाता तो प्रेमिका से मिलने उसके घर भी जाता था।घटना सरोजनी नगर में मंगलवार रात को हुई। मृतक की पहचान अर्पित (21) के रूप में हुई। वह सरोजनी नगर के फर्रुखाबाद चिल्लावां का रहने वाला था। प्लॉट घर से 500 मीटर दूर तपोवन नगर, आजाद नगर में है। परिजनों ने प्रेमिका, उसके पति और घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया।मुकदमा न दर्ज होने से नाराज परिजनों ने बुधवार शाम अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास कानपुर रोड जाम कर दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लोग शांत हुए। करीब 20 मिनट कानपुर रोड जाम रहा।मृतक के भाई मुलायम सिंह यादव ने बताया- रोज की तरह छोटा भाई मंगलवार शाम को भी गाय को चारा देने प्लॉट पर गया था। देर शाम प्लॉट के पास रहने वाले उसके फूफा ने सूचना दी कि उसका भाई प्लॉट के पड़ोसी के घर में बेहोश पड़ा है।सूचना के बाद जब मैं वहां पहुंचा तो उसका छोटा भाई पड़ोसी के घर में चारपाई पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद आनन-फानन में उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पड़ोसी घर से फरार हुए

मृतक के बड़े भाई ने कहा- हम लोग अस्पताल से लौटे तो पड़ोसी ताला बंद कर फरार हो चुके थे। पड़ोसी छोटू मौर्य उर्फ राजकुमार, उसकी पत्नी सुमन और पूरे परिवार के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी है। हो न हो इन्हीं लोगों ने अर्पित की हत्या की है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उससे पूछताछ होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग की बात पाई गई थी। युवक और महिला दोनों ने ही घर में कोई विषाक्त पदार्थ खाने की बात सामने आई थी। महिला के मिलने के बाद साफ हो गया कि दोनों ने जहर नहीं खाया था। मोहल्ले वालों की माने तो  मृतक के गले पर निशान थे। हो सकता है उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की होगी या गला घोंटकर उसकी हत्या की गई होगी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले कूड़ा डालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि इसी वजह से अर्पित की हत्या कर दी गई । हत्या के बाद पूरा परिवार घर से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। महिला के मिलने पर पता चलेगा कि उसने जहर खाया था या नहीं।

रिपोर्ट दर्ज करने पर अड़े परिजन

पोस्टमार्टम के बाद मृतक की डेड बॉडी गांव पहुंच गई है। पुलिस अंतिम संस्कार करने को कह रही है। परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है पहले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरोजनी नगर प्रभारी निरीक्षक ने 30 -40 मिनट के अंदर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

 गुस्साए लोगों ने अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास कानपुर रोड की दोनों लेन जाम कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, तो लोग सड़क से हटे। मृतक की प्रेमिका सुमन मौर्य ने पूछताछ में बताया कि अर्पित अकसर साथ में भागने की बात करता था। मंगलवार रात में भी उसने यही बात कही। मना करने पर गुस्से में आ गया। उनके घर में ही कमरे में फांसी लगा ली। उन्होंने पड़ोस के एक युवक को बुलाकर अर्पित को नीचे उतारा। इस दौरान वह भी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।होश में आने पर उन्होंने पति को सूचना दी। पड़ोस के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर मृतक के परिजन अर्पित को उठाकर ले गए। इस घटना से डर कर वह और उसका पति घर में ताला बंद कर फरार हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले