देश के साथ धोखा : वॉट्सएप चैट आई सामने…ज्योति ने PAK जासूस से कहा, मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो

बांग्लादेश की यात्रा में जाने को तैयार थी जासूस

हिसार । पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है। पाकिस्तानी जासूस हसन अली, ज्योति से कहता है, जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो, कभी कोई गम नहीं आएगा। इस पर ज्योति ने हसन को हंसी वाले इमोजी के साथ कहा, मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।

वहीं, ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि, ज्योति ने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया था। लेकिन, फेसबुक पर शेयर की गई फोटो और छोटी सी क्लिप से उसके जाने का खुलासा हो गया।एनआईए ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। कयास है कि वह आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां 2016 में भी हमला हो चुका है।

ज्योति की जांच के दौरान उसके बड़े जासूसी रैकेट मॉड्यूल से जुड़े होने के इनपुट मिला है। दरअसल, वह जल्द बांग्लादेश जाना चाहती थी। ज्योति ने इसके लिए वीजा के लिए भी आवेदन की कॉपी तैयार कर ली थी लेकिन खास बात यह है कि उसने अपना अस्थायी पता बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तर एरिया दर्ज किया था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ज्योति वहां बांग्लादेशी ऑपरेटिव से जुड़ने के लिए जा रही थी। जिसके लिए यात्रा का बहाना बनाना था। खुफिया एजेंसियों को शक है कि आईएसआई ही बांग्लादेश में यह जासूसी मॉड्यूल बना रही है। जिसमें नए ऑपरेटरों को जोड़ा जा रहा है।

ज्योति के घर से डायरी मिली हैं, जिसमें लिखा कि पाकिस्तान में काफी मुहब्बत मिली। पाकिस्तान से 10 दिन का सफर कर लौट आई हूं। इस दौरान पाकिस्तान की अवाम से काफी मुहब्बत मिली। हमारे सब्सक्राइबर और दोस्त भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त बहुत कम था। सरहद की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी। पाकिस्तान की बस और ट्रक के बारे में जितना कहो उतना कम, क्रेजी और कलरफुल। पाकिस्तान गवर्नमेंट से रिक्वेस्ट है कि इंडियन के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के लिए रास्ते खोलें और सहूलियतें पैदा करें ताकि हिंदू लोग भी विजिट कर पाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले