फिर बेकाबू हुआ कोरोना! 24 घंटे में 4000 से अधिक नए मामले व 5 मौतें, जानिए अपने राज्य का हाल

Corona New Cases : देश में कोरोना एक बार फिर विकराल रूप ले रहा है। कोरोना संक्रमण से आम लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 4,026 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बढ़ती संख्या के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,026 पहुंच गई है।

जानिए किस राज्य में कोरोना के कितने एक्टिव केस

मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में कुल 4,026 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे अधिक केरल में हैं, जहां 1,416 मरीज संक्रमित हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 494 और गुजरात में 397 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में भी स्थिति चिंताजनक है, जहां अभी 393 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में गिरावट देखने को मिली है, जहां 90 केस कम हुए हैं।

विकराल हुआ कोरोना! 24 घंटे में 5 मौतें, देश में 4000 नए कोविड केस, जानिए अपने राज्य का हाल

कोरोना के कारण हुई मौतों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन राज्यों में क्रमशः 1, 2, 1 और 1 व्यक्ति की जान गई है। सोमवार को 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या 28 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना के मामलों में वृद्धि को लेकर सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। सरकार भी कोरोना के नए वैरिएंट्स को लेकर सतर्क है और आवश्यक कदम उठा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक