Bengaluru Stampede : स्टेडियम भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Bengalore Stampede Update : बेंगलुरू पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह बेंगलुरु से मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हाल ही में हुई भगदड़ की घटना को लेकर भारी कार्रवाई की गई है। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, कर्नाटक क्रिकेट संघ (केसीए) और अन्य संबंधित संस्थाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। FIR में गैर इरादतन हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए हैं। इसी आदेश के तहत पहली गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को हिरासत में लिया है। इसके अलावा, पुलिस ने तीन अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे कब्बन पुलिस थाने में गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि इस हादसे के पीछे किसकी लापरवाही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक