
Batsman died of Heart Attack: पंजाब के फिरोजपुर में रविवार सुबह क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाली घटना घटी है। हुआ यूं कि एक बल्लेबाज ने गेंदबाज की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। छक्का जड़ते ही बल्लेबाज थोड़ा आगे आया और वहीं बैठ गया। फिर चंद सेकंड में वह जमीन पर गिर गया। साथी खिलाड़ी कुछ समझ पाते कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह देख अन्य खिलाडि़यों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि साथी खिलाड़ी ने उसे सीपीआर भी दी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
“सिक्सर मारते ही आई मौत”
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) June 29, 2025
पंजाब के फिरोजपुर में बल्लेबाज को क्रिकेट मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, पिच पर ही मौत हो गई। #HeartAttack #vaccines pic.twitter.com/2fcezAtKyz