
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सबसे महत्वाकांक्षी विधेयक ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ को सीनेट में बेहद करीबी वोटिंग के बाद मंजूरी मिल गई है. यह 940 पन्नों का कानून, टैक्स में कटौती, खर्च में बदलाव और बड़ी सैन्य फंडिंग जैसी कई नीतिगत घोषणाओं से जुड़ा है.
सीनेट में 50-50 की बराबरी के बाद उप राष्ट्रपति जे. डी. वेंस ने निर्णायक वोट डालकर बिल को मंजूरी दिलवाई. अब यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भेजा जाएगा, जहां डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन इसके खिलाफ खड़े हो सकते हैं.
क्या है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’?
यह विधेयक ट्रंप प्रशासन की दूसरी पारी का सबसे अहम एजेंडा है, जिसमें
$150 अरब डॉलर की सैन्य फंडिंग
$4.5 ट्रिलियन के टैक्स कट्स का विस्तार
सामूहिक निर्वासन (mass deportation) कार्यक्रम को वैधता शामिल हैं. लेकिन इसके साथ ही, इसमें Medicaid हेल्थ प्रोग्राम पर $1.2 ट्रिलियन की कटौती का प्रस्ताव भी है, जिससे लगभग 8.6 मिलियन गरीब और दिव्यांग अमेरिकियों की स्वास्थ्य सुविधाएं खतरे में पड़ सकती हैं.
पर्यावरण नीतियों पर बड़ा झटका
इस विधेयक में ग्रीन एनर्जी टैक्स क्रेडिट्स में कटौती की बात भी शामिल है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को मिलने वाली राहत पर असर पड़ेगा. पर्यावरण संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है. हालांकि बिल को पास करवाने में सफलता मिली, लेकिन खुद रिपब्लिकन पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता इसके खिलाफ थे. विरोध करने वाले प्रमुख रिपब्लिकन, थॉम टिलिस (नॉर्थ कैरोलिना) सुसन कॉलिन्स (मेन) रैंड पॉल (केंटकी)
एलन मस्क ने दी नई पार्टी बनाने की धमकी
बिल पास होने से नाराज़ होकर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने कहा कि अगर यह पागलपन भरा खर्च विधेयक पास होता है, तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ बनाई जाएगी. मस्क ने आगे लिखा, देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन की मिलीभगत से छुटकारा दिलाने के लिए एक नई आवाज़ चाहिए. उन्होंने उन नेताओं को भी ललकारा जिन्होंने चुनाव में सरकारी खर्च घटाने की बात कही थी लेकिन इस बिल का समर्थन कर दिया. अगर यह मेरा आखिरी काम हुआ, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि वे अगले चुनाव में हारे,” मस्क ने एक्स (Twitter) पर लिखा.