नीरज चोपड़ा का भाला फिर चमक : 86.18 मीटर थ्रो के साथ बेंगलुरु में रचा इतिहास…देखें VIDEO

Neeraj Chopra Classic 2025: बेंगलुरु में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 86.18 मीटर की जबरदस्त थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया. यह थ्रो उन्होंने तीसरे प्रयास में किया. केन्या के जूलियस येगो दूसरे और श्रीलंका के रुमेश पथिरागे तीसरे स्थान पर रहे. नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 82.99 मीटर की थ्रो कर लय वापस हासिल की. तीसरे प्रयास में 86.18 मीटर फेंककर उन्होंने मुकाबले में निर्णायक बढ़त बना ली. हालांकि चौथे प्रयास में फाउल हुआ, लेकिन पांचवें प्रयास में 84.07 मीटर की थ्रो के साथ उन्होंने अपनी बढ़त बरकरार रखी.

नीरज चोपड़ा के लिए बजी सबसे जोरदार तालियां

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की शुरुआत जबरदस्त जोश के साथ हुई. सभी एथलीट्स का परिचय स्टेडियम में कराया गया, लेकिन सबसे ज़ोरदार तालियां नीरज चोपड़ा के लिए गूंजीं. फैंस के बीच वह पूरे आयोजन के केंद्र बने रहे.

बेंगलुरु के श्री कांतेरवा स्टेडियम में हुआ इवेंट

नीरज ने मुकाबले से पहले कहा था कि वह किसी भी प्रकार का दबाव नहीं ले रहे हैं और सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. यह इवेंट पहले हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होने वाला था, लेकिन बाद में इसे बेंगलुरु के श्री कांतेरवा स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया. JSW Sports और नीरज चोपड़ा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस इवेंट को वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ‘गोल्ड स्टेटस’ प्रदान किया था, जिससे यह विश्व स्तरीय ट्रैक एंड फील्ड इवेंट की श्रेणी में आ गया.

किशोर जेना चोट के चलते बाहर

प्रतियोगिता में नीरज के साथ अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, चेक गणराज्य के मार्टिन कोनेक्नी, पोलैंड के साइप्रियन म्रजाईग्लोद, ब्राजील के लुइज़ मौरिसियो, जर्मनी के थॉमस रोहलर, और भारत के साहिल सिलवाल, सचिन यादव, रोहित यादव, यशवीर सिंह जैसे नामी खिलाड़ी शामिल थे. हालांकि, ग्रेनेडा के अंडरसन पीटर्स और एशियन गेम्स के रजत पदक विजेता किशोर जेना चोट के चलते बाहर रहे. पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम भी इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले सके. कुछ महीने पहले नीरज ने पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे) के बाद अरशद की भागीदारी पर बयान दिया था, जिसने काफी चर्चा बटोरी थी. नीरज की यह जीत न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का प्रमाण है बल्कि ओलंपिक से पहले उनकी शानदार तैयारियों का भी संकेत देती है.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट