
मुरादाबाद के सदर थाना कोतवाली क्षेत्र कंजरी सराय में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज़ बारिश के चलते एक तीन मंजिला मकान की तीसरी मंजिल का लिंटर भरभराकर गिर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन मोहल्ले में दहशत का माहौल है।मुरादाबाद में बीते कई घंटों से लगातार हो रही तेज़ बारिश ने शहर की कमजोर इमारतों की पोल खोल दी है। शनिवार रात करीब 10 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान की तीसरी मंजिल का लिंटर अचानक गिर गया। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह मकान पहले डॉक्टर शर्मा का था, जो इस मकान में क्लिनिक भी चलाते थे। करीब 8 साल पहले उन्होंने यह मकान रितेश नामक व्यक्ति को बेच दिया था। फिलहाल रितेश और उनकी पत्नी पूजा इस मकान में रह रहे थे।स्थानीय निवासी संजीव ने बताया कि कई बार मकान मालिक को मरम्मत के लिए कहा गया था, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। लगातार बारिश के कारण दीवारें कमजोर हो गई थीं और आखिरकार तीसरी मंजिल का लिंटर गिर गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल मकान को खाली करा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।बारिश से हुए हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए एक चेतावनी है कि समय रहते जर्जर भवनों की मरम्मत जरूरी है।