
Etawah News: आज के समय में शादी का सात जन्मों का रिश्ता 7 दिन भी चल जाए तो बड़ी बात है. देश भर में आए दिन शादीशुदा महिला और पुरुष के किसी और के साथ फरार होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं यूपी में तो ऐसी मामलों की बाढ़ ही आ गई है. कभी सास-दामाद, मामी, भतीजा अन्य घटनाएं घटी हैं. अब इटावा में दो बच्चों की मां अपने आशिक के साथ भाग गई.
महिला अपने बच्चे और पति को छोड़कर गई तो गई. वह अपने साथ घर के जेवर और कैश लेकर गायब हो गई. अब पीड़ित पति पुलिस के पास मदद मांगने पहुंचा है. यह घटना दो सप्ताह पहले की बताई जा रही है, लेकिन अब तक महिला और उसके प्रेमी के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.
क्या है मामला?
इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव का है. निवासी अवधेश यादव ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि वह ट्रक चालकर अपना परिवार का भरण-पोषण करता है. ज्यादातर समय घर के बाहर काम पर रहता है.
अवधेश ने कहा, बीते कुछ दिनों से पत्नी का बर्ताव बदला-बदला नजर आया. पत्नी मेरी गैरमौजूदगी में प्रेमी के साथ भाग गई. उससे बच्चों को घर पर ही छोड़ा और जेवर-कैश साथ ले गई.
कब हुई थी शादी?
अवधेश ने पुलिस को बताया कि 13 साल पहले उनकी शादी हुई थी. पत्नी 23 जून को घर से 8 लाख रुपये की कीमत वाले जेवर और 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने कहा, मेरे दो बच्चे हैं और वह मेरी जीवन भर की कमाई लेकर चली गई. अब मैं क्या करूं. मैं बहुत देर तक पत्नी को कॉल करता रहा लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. बाद में बंद कर दिया. उसने कहा कि मुझे यकीन है कि उसका पुराना आशिक उसे लेकर गया होगा.
पहले भी पकड़े गए थे दोनों
अवधेश ने यह भी बताया कि हाल ही में मैंने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को घर में एक साथ पकड़ा था. तब उसने माफी मांग ली थी. इसलिए मैंने उसे बात को जाने दिया. अब को सारी हदें पार हो गईं. महिला ने बच्चे से कहा था कि दवाई लेने जा रही हूं लेकिन अब तक नहीं लौटी. अब पुलिस महिला की तलाश कर रही है.