चक्का जाम का बिहार में बड़ा असर : ट्रेनों पर ब्रेक, सड़कों पर प्रदर्शन….7 बिंदुओं में जानें क्या-क्या थमा

बिहार में SIR (Special Intensive Revision) को लेकर मचा राजनीतिक घमासान अब सड़कों और पटरियों तक पहुंच चुका है। बुधवार को महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद और चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिला। राजधानी पटना सहित कई जिलों में यातायात प्रभावित रहा, ट्रेनों की रफ्तार थमी और जगह-जगह प्रदर्शन हुए।

पटना में  राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “बिहार में महाराष्ट्र की तरह चुनाव चोरी की कोशिश की जा रही है”, जबकि चुनाव आयोग पर भी उन्होंने बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।

यहां जानिए आज के चक्का जाम से जुड़ी 7 अहम बातें:

1. गांधी सेतु से शुरू हुआ चक्का जाम, कई मार्ग ठप

बंद की शुरुआत हाजीपुर से हुई, जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पर जाम लगा दिया। इसके बाद पटना के मनेर में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को अवरुद्ध कर दिया गया। पटना से दरभंगा, हाजीपुर और पूर्णिया तक वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा।

2. रेल ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी

जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर पटना-गया रूट की ट्रेनों को रोका गया। पटना सचिवालय हॉल्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर बैठकर नारेबाजी करते दिखे। वहीं दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी रोका गया।

3. मनेर में टायर जलाए, आगजनी की घटनाएं

मनेर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कई स्थानों पर आगजनी और सड़क जाम की खबरें सामने आईं। आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

4. सरकार का पलटवार – “पारदर्शिता का विरोध क्यों?”

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, “चुनाव आयोग का उद्देश्य सिर्फ जागरूकता फैलाना है, इसमें गलत क्या है?”
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने राहुल और तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, “संविधान की रक्षा इनसे नहीं हो सकती, जनता इनके साथ नहीं है।”

5. तेजस्वी यादव का तीखा वार

तेजस्वी यादव ने कहा, “क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा?” उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों और पिछड़ों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। “यह मोदी-नीतीश की दादागिरी अब नहीं चलेगी,” उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।

6. राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला

मार्च के दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह आयोग संविधान की रक्षा नहीं, बल्कि बीजेपी की सेवा कर रहा है।” उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

7. कई ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी

बिहार बंद के चलते समस्तीपुर मंडल की लगभग एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं। कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द या डायवर्ट किया गया, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट