
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। भानुदा गांव के पास भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। दुर्घटनास्थल से दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया सेना और प्रशासन द्वारा की जा रही है।
गगनचुंबी धमाके के बाद दिखीं आग की लपटें
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हादसे से पहले आसमान में जोरदार आवाज सुनाई दी। इसके तुरंत बाद खेतों में भयानक आग की लपटें और धुएं के गुबार उठते देखे गए। गांववालों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी और अपनी ओर से आग बुझाने की कोशिश भी की।
राजस्थान के चुरु के रतनगढ़ में प्लेन क्रेश हुआ pic.twitter.com/9WzEudAZm0
— Raghvendra Mishra राघवेंद्र मिश्र (@Raghvendram14) July 9, 2025
प्रशासन और सेना मौके पर सक्रिय
हादसे की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना, स्थानीय पुलिस अधिकारी, और सेना की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल को घेरकर जांच और राहत कार्य शुरू किए जा रहे हैं।
जांच जारी, विस्तृत जानकारी का इंतजार
वायुसेना के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान जगुआर था, जो नियमित उड़ान पर था। फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है और सेना द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि विमान एक पेड़ से टकराया, जिससे पेड़ भी पूरी तरह जल गया।
रेगिस्तानी इलाके में गिरा विमान
जहां यह हादसा हुआ, वह इलाका रेगिस्तानी है, जिससे आग फैलने का खतरा भी था। राहत की बात यह रही कि समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और बड़ा नुकसान टाल दिया।