हाईप्रोफाइल शादी का हाई वोल्टेज ड्रामा : 1.5 करोड़ खर्च के बाद भी नहीं बची शादी, अब लड़के वालों ने की इतने करोड़ की डिमांड

आगरा: ताजनगरी आगरा के एक कारोबारी ने न्यू आगरा के एक बड़े परिवार से 7 महीने पहले अपना रिश्ता जोड़ा था. अपनी बेटी की शादी उनके बेटे से की थी. लेकिन, 7 महीने बाद ही कारोबारी ने लड़के वालों पर बेटी के साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न, धमकी और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

आरोप है कि शादी में करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए. मगर, बेटी के ससुराल पहुंचने पर दामाद और ससुरालीजनों ने दो करोड़ रुपये की मांग कर दी. रुपये नहीं देने पर बेटी पर अत्याचार किया. बमुश्किल वो वहां से निकल कर ससुराल आई है.

कारोबारी पिता की तहरीर पर कमला नगर थान पुलिस ने आरोपी पति, ससुर, सास व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसीपी ​छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके दस्तावेज और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जिनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

कारोबारी ने कमलानगर थाना पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें लिखा है कि अपनी बेटी का विवाह न्यू आगरा के राहुल अग्रवाल पुत्र सूरजभान अग्रवाल से नवंबर 2024 में किया था. शादी में करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए. हीरे के जेवर, सोना और 40 लाख रुपये नकद दिया.

आरोप है कि शादी के बाद से बेटी का पति राहुल अग्रवाल, ससुर सूरजभान अग्रवाल, सास सजनी अग्रवाल उसका मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न, गाली-गलौज, मारपीट करने लगे. ससुरालियों का कहना था कि शादी में कम से कम 5 करोड़ खर्चे की उम्मीद थी. उनके हिसाब से शादी हल्की रही. जिस पर आरेपियों ने बेटी पर पिता से दो करोड़ रुपये लाने के लिए दबाव बनाया.

बेल्ट से पीटा और रिवाल्वर से डराया: कारोबारी का आरोप है कि बेटी ने जब रुपये लाने से इनकार किया तो उसे पति ने रात में शराब के नशे में बेल्ट से पीटा. आए दिन बेटी के साथ मारपीट होने लगी. कई बार बेटी पर पति ने रिवॉल्वर तानी. उसे डराया. जिससे बेटी दहशत में है.

आरोप है कि दामाद ने बेडरूम में गुप्त कैमरा लगा रखा था. जिससे बेटी की आपत्तिजनक वीडियो बना ली थीं. वीडियो वायरल करने के लिए धमकाया. अतिरिक्त दहेज लाने की मांग की. जब मेरी बेटी ने कई बार सास, ससुर से शिकायत की तो बेटी को ही उल्टा उसके भाइयों को जान से मरवा देने की धमकी देकर चुप करा दिया. ससुरालीजन ने धमकाया कि पहले से ही हम पर कई मुकदमे चल रहे हैं. एक और लग जाएगा, जिससे फर्क नहीं पड़ेगा.

कारोबारी पिता का आरोप है कि दामाद ने सुनसान स्थान पर ले जाकर बेटी को कुछ अज्ञात व्यक्तियों के सामने अपमानित करने का प्रयास किया. उसे दूसरे लोगों के सामने परोसने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसे घर में बंद कर दिया. इतना ही नहीं, उसी रात ससुर ने बेटी के साथ अमर्यादित व्यवहार किया.

गलत करने का दबाव बनाया. विरोध करने पर सास-ससुर ने मारपीट की. दामाद ने अलमारी में अवैध हथियारों का जखीरा दिखाकर धमकाया. धमकी दी कि किसी को भी खत्म कर सकता है. दामाद की धमकी से बेटी दहशत में आ गई. बमुश्किल ससुराल से जान बचाकर भाग आई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट