
UP में बुधवार को भारी बारिश जारी है। अयोध्या में घरों में पानी भर गया है। प्रयागराज में बारिश के पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। वाराणसी में दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट तक पानी पहुंच गया है। इसके चलते गंगा आरती का स्थान बदला गया है।
मध्य प्रदेश में नर्मदा उफान पर है। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया जिले बाढ़ की चपेट में हैं। छतरपुर के बान सुजारा डैम के 12 गेट खोले गए, दमोह में सतधरू-साजली बांध के 3-3 गेट खोले गए। वहीं, जबलपुर में बरगी डैम के 17 गेट खोले गए हैं।
महाराष्ट्र के नागपुर में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते न्यू नरसाला इलाके में घर और गाड़ियां पानी में डूब गईं। हालात को देखते हुए नागपुर नगर निगम ने राफ्ट (नाव) की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। मंगलवार को चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट के पास मुख गांव में बादल फटने से तबाही मच गई। SDRF ने बताया कि जनहानि की सूचना नहीं है। सर्च जारी है। अगले चार दिन राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
राज्यों से बारिश-बाढ़ की 6 तस्वीरें…






पश्चिम बंगाल के हावड़ा में तेज बारिश के कारण पानी से बचकर फुटपाथ से जाते हुए।
MP के मैहर में बुधवार दोपहर को तेज बारिश हुई। निकासी न होने की वजह से घंटाघर के पास पानी भर गया।
Bareilly, Uttar Pradesh: Heavy rainfall provided relief from heat and humidity pic.twitter.com/F8DGZ3ylED
— IANS (@ians_india) July 9, 2025
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न
छत्तीसगढ़े के दुर्ग जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कई घर, ऑफिस और अंडरपास पानी में डूब गए हैं। शिवनाथ नदी और महामरा एनीकट का पानी भी ओवरफ्लो हो गया है। भिलाई नगर निगम की टीमें पानी निकासी का काम कर रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर चले जाएं।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बाढ़ से घिरे 32 मजदूरों को SDRF ने सुरक्षित बचाया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शंकर नगर इलाके में 32 मजदूरों को बाढ़ से सुरक्षित बचाया गया। ये सभी मजदूर भारतमाला प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। लगातार बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया था और पानी गांव में घुस गया। SDRF की टीम ने थानाउद गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

MP के नरसिंहपुर में तीन बच्चों के नदी में डूबने की आशंका है। इनमें से एक का शव मिला है, दो की तलाश जारी है। मामला विपतपुरा गांव का है। तीनों मंगलवार शाम सींगरी नदी के पास डैम देखने गए थे। स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया- तीनों बच्चे शाम साढ़े पांच बजे घर से निकले थे। रात 9 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
25 पुलिसकर्मियों ने रात 9:15 से ढाई बजे तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात 11 वर्षीय अक्षत मेहरा का शव सींगरी नदी के निचले हिस्से में जलभराव वाली जगह से मिला। 12 वर्षीय वासु अग्रवाल और 11 वर्षीय कृष्णा प्रजापति लापता हैं। बुधवार सुबह से SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।

MP के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के बराज गांव में मंगलवार को 5 किसान और एक महिला कटान नदी और श्यामरी नदी के बीच बने टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस और NDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि ये लोग दोनों नदियों के बीच स्थित खेतों में बुवाई के लिए गए थे। बारिश के चलते जलस्तर अचानक बढ़ गया और सभी टापू पर फंस गए।
MP के बैतूल में भारी बारिश से नदी-नालें उफान पर, 1 बोलेरो बही

MP के बैतूल के बीजादेही थाना क्षेत्र में बोलेरो नदी में बह गई। घटना ढोढरामऊ गांव के पास मोरड नदी की है। ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्रत्यक्षदर्शी विनोद ने बताया कि बोड वन गांव के शिक्षक गौतम चिचोली की ओर जा रहे थे। ग्रामीणों के मना करने के बावजूद उन्होंने बोलेरो रपटे पर उतार दी। तेज बहाव में गाड़ी बह गई।
उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटा
Dharchula, Uttarakhand: A midnight cloudburst in Teejam, Darma Valley (Dharchula), washed away wooden and footbridges, raising river water levels. No casualties reported. Villagers alerted authorities with videos. Rescue teams have been dispatched, and panic has spread in the… pic.twitter.com/5VGjBWgYkP
— IANS (@ians_india) July 9, 2025
उत्तराखंड के धारचूला क्षेत्र की दारमा घाटी के तीजम गांव में मंगलवार रात को बादल फट गया। इससे नदी का जलस्तर बढ़ गया और लकड़ी के पुल और पैदल पुल बह गए।