
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार और चुनाव आयोग को खुली चुनौती दी है। पटना में इंडिया गठबंधन के चक्काजाम प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी ने चुनावों में गड़बड़ी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में चुनाव ‘चोरी’ हुआ, वैसा ही खेल अब बिहार में भी दोहराया जा रहा है।
क्या है राहुल गांधी के आरोप?
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार के चुनाव में भी महाराष्ट्र की तरह ‘चोरी’ करने कि कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक करोड़ अतिरिक्त वोट जुड़ गए, और गरीबों के वोटर लिस्ट से नाम काट दिए गए। जब कांग्रेस ने वोटर लिस्ट मांगी, तो चुनाव आयोग ने चुप्पी साध ली।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को भाजपा और RSS का एजेंट बताते हुए कहा कि आयोग अपने संवैधानिक दायित्व को भूल चुका है। उनका आरोप था कि अब चुनाव आयुक्त का चयन भी निष्पक्ष नहीं रहा, जिसे पहले सभी दलों और चीफ जस्टिस की सहमति से चुना जाता था, अब उसे सिर्फ भाजपा तय कर रही है।
राहुल गांधी ने बिहार की जनता को सीधे संबोधित करते हुए कहा – ‘यह बिहार है, यहां गरीबों का वोट कोई नहीं छीन सकता। हम आपका वोट और भविष्य दोनों बचाएंगे।’ उन्होंने इंडिया गठबंधन की ओर से भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में वे अकेले नहीं हैं।
तो कुल मिलाकर राहुल गांधी के इन तीखे आरोपों से साफ है कि विपक्ष केंद्र की नीतियों और चुनावी पारदर्शिता को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या चुनाव आयोग इन आरोपों का जवाब देगा? और क्या बिहार चुनाव में सचमुच कोई बड़ी साजिश रची जा रही है? इस पर देश की निगाहें टिकी हैं।