
Chhangur Baba News: यूपी में धर्मांतरण मामले में आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बंगले पर बुलडोजर चलाया गया है. कार्रवाई के दौरान कई विदेशी सामान मिले. बाबा पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर इस्लाम कबूल कराने का आरोप है. इस मामले में बाबा की प्रेमिका नीतू उर्फ नसरीन का नाम भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार, नीतू ही गरीब घर की महिलाओं को इस्लाम धर्म के बारे में आकर्षित करती थी. फिर पैसों का लालच देकर छांगुर बाबा से मिलवाती थी, जबकि वह मुसलमान नहीं है. वह तो सिंधी परिवार से आती है. अब बाबा के साथ नीतू पर भी कानूनी कार्रवाई हो रही है.
कौन है छांगुर बाबा की प्रेमिका नीतू?
नीतू पिछले कुछ समय से छांगुर बाबा के साथ है. दोनों मिलकर धर्मांतरण का गंदा खेल खेलते हैं. नीतू ने पति नवीन रोहरा के साथ नवंबर 2015 में अपनी धर्म परिवर्तन करवा लिया था. उसकी एक बेटी सबीहा भी है, उसे भी मुसलमान बना दिया गया है. धर्मांतरण के बाद नीतू ने अपना नाम नसरीन और उनके पति नवीन ने जलालुद्दीन नाम रख लिया. दोनों पति पत्नी छांगुर बाबा की टीम के सदस्य बन गए.
नीतू ने बाबा का भरोसा जीता और उनकी सबसे चहेती बन गई. उसने बाबा के साथ मिलकर हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराना शुरू कर दिया. वह गरीब परिवार को हेल्थ ट्रीटमेंट में मदद के लिए आगे आती थी. इसके बाद छांगुर बाबा के चमत्कार और उसकी माया की कहानी सुनाकर अपने साथ ले जाती थी. नवीन और नीतू दोनों मिलकर यही काम करते थे.
ऐसे करवाते थे धर्मांतरण
नीतू पहले हिंदू और गरीब परिवार की महिलाओं से दोस्ती करती थी. सहेली बनकर उनकी समस्या के बारे में पता चल लेती थी. कई बार मदद के लिए भी आगे रहती थी. फिर वह बताती थी कि तुम्हारी समस्या का एक ही इलाज है छांगुर बाबा, वो कहती थी ये कोई साधारण बाबा नहीं है बल्कि उनके चमत्कार से बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाता है. बातों में फंसाकर फिर उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया जाता था.
मदद के नाम पर धोखा
नीतू का पति नवान उर्फ जलालुद्दीन गरीब लोगों को पहले उधार देता था. वह उनका हमदर्द बन जाता था और फिर शुरू होता था असली खेल. अगर कोई उसके चुकाने में देरी करता या नहीं दे पाता तो उस पर इस्लाम कबूल कराने का दबाव बनाया जाता था. मजबूरी में आकर लोग उसकी बात मान लेते थे. पुलिस ने छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूबस नवीन रोहरा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं नीतू पुलिस ने छिपकर कहीं बैठी है, जिसकी तलाश की जा रही है.