
मिथुन राशि वालों की आज के दिन किस्मत चमक सकती है. आज के दिन आपको कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है. वहीं, तुला राशि को किसी ऐसी योजना के चक्कर में आने से बचना होगा जिसमें धन का निवेश करना पड़े. मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण हो सकता है.
जहां कुछ राशियों को कार्यक्षेत्र में सफलता और आर्थिक लाभ के योग हैं, वहीं कुछ को अपने रिश्तों और सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है. चलिए जानते हैं 10 जुलाई के दिन 12 राशियों का हाल.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. कार्यों में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं. आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनको आज कुछ अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं. आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. लग्जरी चीजों की खरीदारी में आप ज्यादा धन खर्च करेंगे. परिवार में छोटे बच्चों संग मौज-मस्ती करेंगे. लेकिन आज के दिन कुछ मामलों में आपको सावधान रहना होगा. किसी दूसरे के मामलों में बोलने से बचें और वाहन सावधानी से चलाएं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मेल-मिलाप करने में ज्यादा बीतेगा. घर पर किसी तरह का धार्मिक आयोजन हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आज के दिन भागदौड़ ज्यादा रहेगी. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. भाग्य का अच्छा साथ मिलने से आज के दिन उन कार्यों में भी सफलता मिल सकती है जिसमें आपको कई दिनों से कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन उनके वेतन में वृद्धि तो होगी ही साथ ही साथ कुछ अतिरिक्त मौके भी मिलेंगे. व्यापार में आज के दिन कुछ अच्छी डील भी मिल सकती है. प्रेम और पारिवारिक संबंधों में आज के दिन तनाव रह सकता है लेकिन आप उसको भी अच्छे तरीके से निपटा लेंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों की आज के दिन किस्मत चमक सकती है. आज के दिन आपको कहीं से अचानक धन लाभ मिलने से आपको खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा. आर्थिक स्थिति आज के दिन बेहतर रहेगी. लेकिन वहीं जो लोग किसी कानूनी मामलों में पड़े हुए हैं आज के दिन उनको निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि फैसला आपके विरोध में होगा. वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी. लेकिन आज के दिन किसी बाहरी व्यक्ति को अपनी गुप्त बातों को शेयर करे से बचें. सेहत के मामलों में आज के दिन सुधार देखने को मिल सकता है.
कर्क राशि
आज के दिन कर्क राशि वालों को कुछ घरेलू कलह का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है. वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको कार्यस्थल पर काम का ज्यादा प्रेशर सहन करना पड़ सकता है. जो लोग पिछले कई दिनों से नई योजना के क्रियान्वयन में लगे हुए हैं उन्हें आज सफलता मिल सकती है. आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास चरम पर होगा. आज के दिन आपको दूसरे की भावनाओं का विशेष ध्याल रखना होगा. सेहत में आज के दिन कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
सिंह राशि
आज के दिन आपके किए गए प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी और कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कला और साहित्य की तरफ आपका रूझान बढ़ सकता है. आज के दिन नौकरीपेशा जातकों को कुछ नए मौके मिल सकते है जिसमें तरक्की होने की संभावना है. आज आपको रुझान धर्म-कर्म के कामों में ज्यादा रहेगा. पारिवारिक जीवन में घर के सदस्यों के बीच कुछ पारिवारिक मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है, वहीं प्रेम जीवन में आज के दिन प्यार और रोमांस बरकरार रह सकता है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ और सफलता से भरा रहेगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. अधूरे कामों में आपको सफलता हासिल होंगी. अतिरिक्त कमाई के मौके मिलने से आपके बैंक बैंलेस में इजाफा होगा. आज के दिन कुछ पुराने दोस्त और साथी आपसे मिलने के लिए आ सकते हैं जहां पर कुछ नए कारोबार के लिए चर्चा हो सकती है. कोई योजना बन सकती है जिसमें धन का निवेश भी हो सकता है. वहीं जो लोग किसी जमीन के धंधे से जुड़े हुए हैं आज के दिन उनको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. आपका का साहस और आत्मबल में इजाफा होगा. प्रेम जीवन में आज के दिन रोमांस और दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी.
तुला राशि
तुला राशि वालों को आज के दिन बहुत ज्यादा मेहतन करनी पड़ सकती है. आज के दिन आपको लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. किसी ऐसी योजना के चक्कर में आने से बचना होगा जिसमें धन का निवेश करना पड़े, नहीं आपका पैसा डूब सकता है. आज के दिन अपनी मेहनत और कार्यक्षमता के बल पर अधिकारियों का भरोसा जीतने में कामयाबी मिलेगी. पारिवारिक जीवन में घर के सदस्यों और जीवनसाथी का साथ मिलेगा. शाम के समय आपका दिन बच्चों संग मौज-मस्ती में बीतेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन मिलाजुला रहेगा. कामकाज में आज के दिन आपको अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं और आपको कुछ नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. लेकिन आप अपनी सूझबूझ से हर के चीज में उनको परास्त करने में कामयाब रहेंगे. आज के दिन जो लोग किसी के साथ पार्टनरशिप में उनको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. पारिवारिक जीवन में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. आज के दिन आपको लाइफस्टाइल में बदलाव आ सकता है. प्रेम संबंधों में आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं बीतेगा क्योंकि आपका साथी आपकी किसी बात से नाराज हो सकता है जिसको लेकर आप दिनभर परेशान रह सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन पिछले दिनों के मुकाबले बहुत अच्छा रहेगा. लाभ के अवसर मिलेंगे और कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. नौकरीपेशा जातकों का आज के दिन प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं. जिन लोगों का कोई संपत्ति से जुड़ा हुआ मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. रोजगार की तलाश करने वाले लोगों को आज के दिन कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन में आज के दिन सुख-शांति रहेगी. मौज-मस्ती के लिए आज के दिन आप छोटी यात्राएं कर सकते हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज के दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आज का दिन आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. आर्थिक स्थिति में आज के दिन अच्छा खासा सुधार देखने को मिल सकता है. किसी खास योजना में आपको सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपको अचानक से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी और जीवनसाथी संग मिलकर किसी योजना पर काम कर सकते हैं. आज के दिन आपको अपनी मेहनत का उचित फल प्राप्त होगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों से भरा रह सकता है. आपको किसी से धोखा मिल सकता है जिससे मन दुखी रहेगा. जो लोग आज के दिन किसी नई नौकरी की तलाश में है उनको निराशा हाथ लग सकती है. जो लोग कारोबार में हैं उनके लिए आज का दिन बेहतर साबित होगा. कुछ अच्छे मौके आपके हाथ लग सकते हैं. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. परिवारजनों का आज भरपूर साथ मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी और धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी रहेगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों को आज के दिन किसी काम में जल्दबाजी से बचना होगा. आपके विरोधी आपके कार्यों में बाधा डाल सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आज के दिन कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है जिससे आपका आत्मविश्वास बढे़गा. प्रेम जीवन में आज आपको अपने साथी का भरपूर साथ भी मिलेगा. व्यापर से जुड़े लोगों को कोई आज के दिन बड़ा आर्डर मिल सकता है.