
कनाडा में देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुआ हमला.#KapilSharmapic.twitter.com/KF3xZGS85h
— Mohammad Waseem मोहम्मद वसीम محمد وسيم (@MohdWaseemINC) July 10, 2025
- हरजीत सिंह लड्डी एनआईए के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से है.
- वह आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है.
- हरजीत सिंह लड्डी पंजाब के नवांशहर में गरपधाना गांव का रहने वाला है.
- टारगेट किलिंग के अलावा उस पर कई हिंसक हमले कराने का आरोप है.
- अप्रैल 2024 में वीएचपी नेता विकास प्रभाकर की हत्या का आरोप उसी पर है.
- एनआईए ने प्रभाकर की हत्या में लड्डी पर 10 लाख के इनाम घोषित कर रखा है.
- हरजीत लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी है.
- यह खालिस्तान की मांग करने वाला सबसे पुराने और संगठित आतंकी संगठन है.
- बब्बर खालसा को गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत आतंकी संगठन घोषित कर रखा है.
- यह आतंकी संगठन कनाडा और ब्रिटेन समेत कई देशों में सक्रिय है.
- हरजीत काफी समय पहले ही भारत छोड़कर भाग गया था.
- वह कनाडा में बैठकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.
- हरजीत आईएसआई के इशारे पर भारत के खिलाफ काम करता है.
- वह पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी है.