मौत या मर्डर? प्रेम प्रसंग में उलझी जिंदगी, पेड़ से लटका मिला युवक का शव

गुरसहायगंज कन्नौज।   कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरगावां में रविवार की देर रात पेड़ से युवक का शव लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की । पिता ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वरगावा निवासी नंदलाल शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र रुस्तम पेंटिंग का काम करता था। उसका गांव के ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर पहले भी विवाद हुआ और पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन मामला रफा दफा हो गया। इसके बाद भी रुस्तम और महिला में प्रेम प्रसंग चलता रहा। मृतक के पिता नंदलाल का आरोप है कि रविवार की शाम मेरा पुत्र महिला के घर पर गया था जहां से दो लोगों ने उसे पकड़ लिया और हत्या करके उसका शव को आम के पेड़ से लटका दिया। इसके बाद वह लोग गांव से फरार हो गए। देर शाम पुत्र के शव को पेड़ से लटके होने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और मृतक की पुत्र के रूप में शिनाख्त की। सूचना पाकर इंदिरा नगर चौकी प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को अंजाम देने वाले दोनों लोग मौके से फरार हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट