अमृतसर स्वर्ण मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने जांच की शुरू

– मंदिर के बाहरी क्षेत्र में पुलिस बल तैनात

चंडीगढ़, । अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को आरडीएक्स के साथ उड़ने की धमकी दी गई है। यह धमकी सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई। धमकी मिलने के बाद एसजीपीसी ने दरबार साहब परिसर में टास्क फोर्स की सुरक्षा को मजबूत कर दिया है, वहीं गोल्डन टेंपल के बाहरी क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया गया है। अमृतसर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

एसजीपीसी के सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने सोमवार को बताया कि आज उन्हें एक ईमेल प्राप्त हुई, जिसमें गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स के साथ उड़ने की धमकी दी गई है। मनन ने कहा कि यह धमकी मिलने के बाद एसजीपीसी टास्क फोर्स की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। टास्क फोर्स को निर्देश दिए गए हैं कि दरबार साहिब परिसर में मिलने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लिया जाए।

मनन ने कहा कि उनकी तरफ से पुलिस को शिकायत भेज दी गई है।

एसजीपीसी की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई अमृतसर पुलिस ने दरबार साहब के बाहरी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया तथा दरबार साहब की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी को और मजबूत किया है।

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने देर रात एक वीडियो जारी कर कहा कि दरबार साहब आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। यह धमकी दहशत फैलाने के उद्देश्य से दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस के साइबर सेल द्वारा की गई जांच में पता चला है कि धमकी देने वाले ईमेल में दक्षिण भारत के कुछ स्थानों को टारगेट किया गया है उसी में गोल्डन टेंपल का भी नाम लिखा गया है।

यह मेल दहशत फैलाने के उद्देश्य से भेजी गई है। इसके बावजूद पुलिस तथा एसजीपीसी की टास्क फोर्स पूरी तरह से सतर्क है। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की जांच कर रही हैं। बहुत जल्द धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट