रायबरेली में आज राहुल गांधी का दौरा, पंचायत चुनाव को लेकर होगी बड़ी रणनीति

Lucknow: LoP in Lok Sabha and Congress MP Rahul Gandhi leaves for Rae Bareli after arriving at the airport, at Amausi in Lucknow, Tuesday, Nov 5, 2024. (PTI Photo/Nand Kumar)(PTI11_05_2024_000022B)


कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात

रायबरेली । लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को देखकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है, जो हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। रायबरेली के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। उनके मुताबिक, राहुल गांधी लखनऊ से रायबरेली पहुंचने वाले है। इसके बाद वे एनटीपीसी ऊंचाहार में रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है। 17 जुलाई को राहुल गांधी ऊंचाहार विधानसभा के बाबूगंज में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करने वाले है। इसके बाद दोपहर एक बजे रायबरेली शहर में होटल शांति ग्रैंड इन में प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने और शाम चार बजे हरचंदपुर विधानसभा के सतांव ब्लॉक में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने का कार्यक्रम है। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी को ये पांचवां रायबरेली दौरा है।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष तिवारी के मुताबिक, राहुल गांधी आगामी पंचायत चुनाव को देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले है। इसके बाद वे प्रजापति समुदाय के लोगों से मुलाकात करने का कार्यक्रम भी है। जहां वह उनकी समस्याओं को सुनने और उसका समाधान कैसे किया जाए, इस बारे में उन्हें सुझाव देने वाले है। पंकज तिवारी के मुताबिक, राहुल गांधी के दौरे को देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है।

इससे पहले, 20-21 फरवरी को राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर गए थे, जहां बछरावां में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। मूल भारती छात्रावास में दलित छात्रों से मुलाकात की थी। बेला भेला में महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और जगतपुर में बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया था। दूसरे दिन, उन्होंने भुएमऊ गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री का दौरा और लालगंज में ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

वहीं, उन्होंने 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली का दौरा किया था, जहां उन्होंने रायबरेली के अलावा अमेठी का भी दौरा किया था। उन्होंने कुंदनगंज में विसाका इंडस्ट्रीज में 2 मेगावाट सौर छत संयंत्र और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया था और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट