
–1.62 मिनट के वीडियो में युवती समेत मित्र से बेरहम थप्पड़बाजी, नाजुक अंगों से छेड़छाड़
, सलाखों के पीछे भेजा
बिल्हौर, कानपुर। सोमवार को इंटरनेट पर एक मामले के दो वीडियो वायरल हुए। इसमें सुनसान क्षेत्र में नजर आती युवती और उसके कथित मित्र संग बदसूलकी की हद कर दी गई। दबंगों ने रंगरलियां मनाने का आरोप लगा युवती व मित्र से जमकर थप्पड़बाजी की, साथ ही नाजुक अंगों से छेड़छाड़ पर भी किनारा नहीं किया। खाकी ने मामले पर सख्ती बरत आरोपियों को चिन्हित किया और दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया।
कानपुर के बिल्हौर में दबंगों ने प्रेमी युगल से की बदतमीजी और मारपीट,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।#KANPUR pic.twitter.com/kBrCsSN6zE
— Shyam Tiwari (@Shyamtiwariknp) July 21, 2025
सहायक पुलिस आयुक्त अमरनाथ यादव ने बताया कि शनिवार को वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली। इसमें देखा गया कि एक महिला और उसके पुरुष मित्र के साथ तीन आरोपितों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। मामले की पड़ताल की गई तो वीडियो में नजर आने वाले आरोपित बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के रामबख्शपुरवा निवासी कुलदीप बहेलिया, अरुण बहेलिया व शिवम बहेलिया मालूम हुए। आरोपित को अविलंब गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में घटना से अवगत होने के बाद आरोपित के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।