लखनऊ : प्राइवेट स्कूलों की लूट के खिलाफ छात्रों की कांवड़ यात्रा, सीएम से लगाई गुहार

लखनऊ : प्राइवेट स्कूलों में लगातार बढ़ रही फीस और महंगी हो रही शिक्षा के विरोध में छात्रों का एक दल गोंडा के गांधी मैदान से कावड़ यात्रा लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पहुंचा. प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में महंगी फीस और महंगी किताबों का खेल चरम पर पहुंच गया है. इससे आम जनता काफी त्रस्त है.

स्कूल में फीस बढ़ोतरी को लेकर आज तमाम छात्र पंचायत के युवक अपने हाथों में जल लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. छात्र पंचायत की मांगें हैं कि, स्कूलों में जो फीस लगातार बढ़ती जा रही है. उस पर कानून बनाया जाए और प्राइवेट स्कूल जो लगातार मनमानी कर रहे हैं उस पर रोक लगाई जाए. छात्र पंचायत के कावड़ यात्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर जलाभिषेक कर अपनी बात रखेंगे.

वहीं कावड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे, शिवम पांडेय ने कहा कि हम गुरुवार को गोंडा से 120 किलोमीटर पैदल चलकर जल लेकर आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी एक ही मांग है, प्राइवेट स्कूलों पर जो फीस की मनमानी हो रही है, इस पर नियंत्रण लग जाए. ताकि अभिभावकों का जो शोषण यह प्राइवेट स्कूल वाले कर रहे हैं, उस पर रोक लगाई जाए, इसी मांग को लेकर छात्रों ने कावड़ यात्रा निकाली है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक