काला हिरण केस में सलमान खान के मसीहा बने थे जगदीप धनखड़, वरना हो जाती जेल की सजा….पढ़ें इनसाइड स्टोरी

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि राजनीति में कदम रखने से पहले वे देश के जाने-माने वकील और संविधान विशेषज्ञ रह चुके हैं. उन्होंने अपनी कानूनी सेवा के दौरान कई हाई प्रोफाइल मामलों में पैरवी की, जिनमें राजनीतिज्ञों से लेकर फिल्मी सितारों तक के केस शामिल थे. जिसमें एक है सलमान खान का काला हिरण का मामला है.

 साल 1998 में जब फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही थी, तब सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा. इस मामले में जोधपुर पुलिस ने इन सभी कलाकारों को गिरफ्तार कर लिया था. तब सबसे पहले जिन वकीलों ने इन सितारों की तरफ से कोर्ट में पैरवी की, उनमें जगदीप धनखड़ प्रमुख थे. उन्होंने सलमान खान समेत अन्य आरोपियों की तरफ से अदालत में दलीलें पेश कीं और उन्हें जमानत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

प्रवीण बलवाड़ा ने किया खुलासा

धनखड़ के उस समय के सहायक प्रवीण बलवाड़ा ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि 1998 में जब जोधपुर पुलिस ने सलमान खान को गिरफ्तार किया था, तो उनके केस की पैरवी सबसे पहले धनखड़ साहब ने की थी. उनके द्वारा दी गई दलीलों के आधार पर ही सलमान और अन्य कलाकारों को जमानत मिल पाई थी.

धनखड़ ने इंटरव्यू में पुष्टि की थी

बाद में एक रेडिफ ऑन द नेट इंटरव्यू में जब जगदीप धनखड़ से सलमान खान केस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इस बात की पुष्टि जरूर की कि उन्होंने सलमान खान का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने अपनी कानूनी शैली में पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे और कहा था कि सभी एक्टर्स जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

केस की अगली सुनवाई में नहीं थे शामिल

हालांकि धनखड़ ने केवल प्रारंभिक चरण में ही सलमान खान और बाकी सितारों की ओर से कोर्ट में पैरवी की थी. आगे की सुनवाइयों में वे इस केस से अलग हो गए थे, इसके बावजूद, उनकी भूमिका इस केस के शुरुआती दिनों में काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि उनकी दलीलों के चलते ही इन कलाकारों को जेल जाने से बचाया जा सका था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक